BJP Parliamentary Party Office Secretary; National Convenor, BJP Publication Deptt.; Editor Kamal Sandesh (Hindi & English); BJP National Executive Member.

ब भाजपा गुजरात में पुनः सरकार बना रही थी एवं श्री भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे, भाजपा कार्यकर्ताओं के त्याग, समर्पण एवं तपस्या से एक नया इतिहास लिखा जा रहा था। भाजपा जो पिछले 27 वर्षों से गुजरात में शासन में रही है और लगातार सातवीं बार जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल रही, परफाॅर्मेंस की राजनीति के माध्यम से जनसेवा का व्रत इसके कार्यकर्ताओं का अब मंत्र बन चुका है। सुशासन एवं विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई एवं दूरदर्शी राजनीति के फलस्वरूप उभरा ‘गुजरात माॅडल’ अब देश की राजनीति में एक प्रेरणा-पुंज बन चुका है। गुजरात के ऐतिहासिक जनादेश का संदेश स्पष्ट है कि अब देश में जातिवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार एवं अवसरवाद की राजनीति को परफाॅर्मेंस, प्रतिबद्धता एवं कड़ी मेहनत की राजनीति से हराया जा सकता है। कांग्रेस जो भ्रष्टाचार, वंशवाद, पाॅलिसी पैरालिसिस एवं विभाजनकारी राजनीति की पर्याय बन चुकी है, अब देश की राजनीति के हाशिए पर है। जहां जनता के भारी आशीर्वाद से हर कार्यकर्ता का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हुआ है, वहीं अब हर कार्यकर्ता को पुनः जन-जन की सेवा में समर्पित होकर मां भारती को परम वैभव पर ले जाने की साधना करनी पड़ेगी।

गुजरात के ऐतिहासिक जनादेश का संदेश स्पष्ट है कि अब देश में जातिवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार एवं अवसरवाद की राजनीति को परफाॅर्मेंस, प्रतिबद्धता एवं कड़ी मेहनत की राजनीति से हराया जा सकता है

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भूट्टो का निंदनीय बयान न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि किसी भी सभ्य समाज द्वारा भर्त्सना योग्य भी है। यह निःसंदेह उस कुंठित मानसिकता का परिणाम है जिसमें आज पाकिस्तान पूरी तरह से डूबा हुआ है। पाकिस्तान का आतंकवाद को अंध-समर्थन, विभिन्न आतंकी गुटों एवं आतंकियों के साथ नापाक गठजोड़ तथा अंडरवर्ल्ड के साथ सांठ-गांठ जगजाहिर है। आज पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद को पनाह देने, उसे प्रायोजित करने और बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। आतंकवाद के निर्यातक के रूप में पाकिस्तान विश्व के कई देशों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले दुर्दांत आतंकियों को अपनी जमीन पर हर प्रकार की सहायता देने के लिए कुख्यात है। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत एवं दृढ़निश्चयी नेतृत्व में भारत आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण आज आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वूपर्ण विषय बन गया है तथा पाकिस्तान वैश्विक समुदाय के हाशिए पर पहुंच गया है। भारत के प्रधानमंत्री पर निंदनीय एवं शर्मनाक बयान पाकिस्तान पर वैश्विक समुदाय के बढ़ते दबाव का परिणाम है। आतंकवाद के पनाहगार के रूप में कुख्यात पाकिस्तान के मंत्री के बयान की कड़ी से कड़ी शब्दों में भर्त्सना हो रही है।

एक ओर जहां संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने तवांग पर आधारहीन प्रश्न उठाकर देश को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना पर दिया गया राहुल गांधी का बयान अत्यंत अशोभनीय एवं निंदनीय है। यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस ने भारतीय सेना की उपलब्धियों को छोटा करने का प्रयास किया तथा उनकी क्षमता के सामने प्रश्न खड़े किए। पूर्व में भी कई बार कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर ऐसी धृष्टता कर चुकी है। भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं साहस का सम्मान करने के स्थान पर कांग्रेस सेना का अपमान कर निरंतर देश का मनोबल तोड़ने का प्रयास करती रही है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के बयान अक्सर पाकिस्तान के बयानों से मिलते-जुलते हैं और कई बार चीन के पक्ष में दिखते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विषय पर राजनीति करने के लिए कांग्रेस को तत्काल पूरे देश से क्षमा याचना करनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके द्वारा भविष्य में इस प्रकार के आपराधिक कृत्य न हो।

एक बार फिर मोदी सरकार ने ‘अंत्योदय’ के सिद्धांतों के प्रति अपनी गहरी आस्था का परिचय दिया है। हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 80 करोड़ से भी अधिक लोगों को अगले एक वर्ष तक मुफ्त खाद्यान्न देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसमें कोई संशय नहीं कि अंत्योदय पर अटूट आस्था से एक नए भारत का उदय होगा।

shivshaktibakshi@kamalsandesh.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *